Pages

Sunday 10 January 2016

Erectile Dysfunction symptoms

Erectile dysfunction (ED) is the inability to get or keep an erection firm enough to have sexual intercourse. It is also sometimes also referred to as impotence.
Occasional ED is not uncommon. Many men experience it during times of stress. However, frequent ED can be a sign of health problems that need treatment. It can also be a sign of emotional or relationship difficulties that may need to be addressed by a professional.
Not all male sexual problems are caused by ED. Other types of male sexual dysfunction include:
  • premature ejaculation
  • delayed or absent ejaculation
  • lack of interest in sex

How Common Is Erectile Dysfunction?

Up to 30 million American men are affected by ED, accord

erectile-dysfunction

ing to the National Institute of Diabetes and Digestive and Kidney Diseases (NIDDK). The prevalence of ED increases with age. ED affects only four percent of men in their 50s, but nearly 17 percent of men in their 60s. Furthermore, almost half of all men over the age of 75 will suffer from ED.
Although the risk of ED increases with age, ED is not an inevitable consequence of getting older. It may be more difficult to get an erection as you age, but that does not necessarily you mean you will develop ED. In general, the healthier a man is, the better his sexual function.

How Does a Man Get an Erection?

An erection is the result of increased blood flow into the penis. Blood flow is usually stimulated by either sexual thoughts or direct contact with the penis.
When a man becomes sexually excited, muscles in the penis relax. This relaxation allows for increased blood flow through the penile arteries. This blood fills two chambers inside the penis called the corpora cavernosa. As the chambers fill with blood, the penis grows rigid. Erection ends when the muscles contract and the accumulated blood can flow out through the penile veins.
ED can occur because of problems at any stage of the erection process. For example, the penile arteries may be too damaged to open properly and allow blood in.
The potential causes of ED are numerous. They include:
  • cardiovascular disease
  • diabetes
  • damage from cancer or surgery
  • injuries
  • stress
  • anxiety
  • relationship problems
  • drug use
  • alcohol use
  • smoking
These factors can work singly or in combination.

What Are the Symptoms of Erectile Dysfunction?

ED is defined by an inability to get or sustain an erection firm enough for sexual intercourse. It has no other symptoms.

What Is the Outlook for Erectile Dysfunction?

ED is a treatable condition. There are a number of ED treatments available. The type of treatment generally depends on the underlying cause of ED.
Treatments for ED range from counseling and lifestyle changes to drugs and surgery. If you suffer from ED, it is important to talk to your doctor. A doctor can help identify the cause of your ED and figure out the most appropriate treatment.

Saturday 9 January 2016

पुरुषो में नपुंसकता के लक्षण क्या है

* पुरुषों में बांझपन या नपुंसकता के लक्षण ढूंढ़ना बहुत मुश्किल होता है। आमतौर पर नपुंसकता का कारण शरीर में उपलब्ध हार्मोंस में गड़बड़ी या इनकी कमी के कारण होती है।
* हार्मोंस में बदलाव के कारण भी पुरुषों में यह समस्या हो सकती है। कई बार जो पुरूष हुष्ट-पुष्ट है किसी दुर्घटनावश वह ‪#‎नंपुसक‬ भी हो सकता है। इसीलिए नपुंसकता के लक्षणों को जानना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन फिर भी कुछ सामान्य सी बातों को जानकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुरूष नंपुसक है या नहीं। आइए जानें पुरूषों में नपुंसकता के लक्षणों को।
* ऐसे पुरुष में नपुंसक होने के लक्षण मौजूद होते हैं, जो संभोग के समय में सही तरीके से यौन क्रियाएं नही कर पाता या फिर बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है। दरअसल नपुंसकता का संबंध सीधे तौर पर ज्ञानेन्द्रियों से होता है, ऐसे में पुरुष कई बार इस बारे में जागरूक नहीं हो पाते तो कई बार संकोचवश हकीम से इस बारे में परामर्श नहीं ले पातें। जिससे ये रोग बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। नपुंसक व्यक्ति की महिला साथी कभी पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो पाती।
* कुछ लोग नपुंसक नहीं भी होते लेकिन घबराहट और मन में डर या किसी मानसिक बीमारी आदि के कारण वे उत्तेजित नहीं हो पाते। भविष्य में यही डर और घबराहट ऐसे पुरुषों को नपुंसक बना देता हैं और घबराहट के कारण यह अपनी पार्टनर से दूर-दूर रहने लगते हैं।
पुरूषों में बांझपन के लक्षण:-
<<<<<<<<>>>>>>>>>>>
* जो पुरुष संभोग के दौरान सही तरीके से यौन क्रियाएं नहीं कर पाता या फिर बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है तो उसमें कमी होती है। यह नपुसंकता का लक्षण भी है। नपुंसकता होने पर पुरुष के लिंग में कठोरता या तो आती नहीं, आती है तो बहुत जल्दी शांत हो जाती है। संभोग के दौरान अचानक लिंग में कठोरता का कम होना।
दरअसल नपुंसकता का संबंध सीधेतौर पर ज्ञानेन्द्रियों(सेंसेज) से होता है। कुछ लोग तो संकोचवश या जागरुकता के अभाव में इस बारे में सही जानकारी नही ले पाते हैं।
* हालांकि नंपुसकता अधिक उम्र के व्यक्तियों में ज्यादा पाई जाती है। जिससे पुरुष महिलाओं के पास जाने से भी घबराने लगते हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही यौन इच्छा में कमी होने लगती है। जो पुरुष सेक्स क्रिया करने में रूचि नहीं रखते और जिनमें उत्तेजना नहीं होती वे पूर्ण नपुंसक होते हैं। जबकि जो पुरुष एक बार तो उत्तेजित होते हैं लेकिन घबराहट या किसी अन्य कारण से अक्‍सर जल्दी शांत हो जाते हैं उन्हें आंशिक नपुंसक कहा जाता है।
* संभोग करने के दौरान या करने से पहले घबराहट होना। क्योंकि ऐसे लोगों में विश्वास की कमी होती है और उनके अंदर डर सा बना रहता है। संभोग के दौरान जल्दी डिस्चार्ज हो जाना। संभोग के दौरान अचानक लिंग में कठोरता का कम होना। नपुंसकता के कारण पुरुष का लिंग सामान्य से छोटा हो जाता है जिससे पुरुष ठीक तरह से संभोग करने में असमर्थ होता है। नपुंसक लोगों में आत्मभविश्वास की कमी होना। अक्सर ऐसे लोग भीड़ से घबराते हैं और महिलाओं से बात करने में दिक्कत होती है।
* नपुंसक व्यक्ति के अंडकोष छोटे हो जाते हैं। नपुंसकता के कारण व्यक्ति थकान महसूस करता है। आत्म विश्वास की कमी होना। लोगों से बातचीत के दौरान घबराना। भीड़ में घबराना या महिलाओं से बात करने में झिझकना।
* नपुंसक व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे सही तरह से संभोग ना करने के कारण पीडि़त व्यक्ति बीमार रहने लगता है। बांझपनके कारण व्यक्ति के प्रजनन अंग कमजो़र हो जाते हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी ने लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर बना दिया है। फास्ट फूड का ज्यादा प्रयोग और खान-पान में पोषक तत्वों की कमी इसका प्रमुख कारण है।
नोटः अगर सेक्स से संबंधित आपकी भी कोई समस्या या सवाल है तो उसे आप हमें हिंदी या अंग्रेजी में मेल कर सकते हैं। ईमेलःinfo@hashmi.com